back to top
जिलापटनाIPL 2025 Mega Auction Delhi capitals not used RTM Rishabh Pant Lucknow...

IPL 2025 Mega Auction Delhi capitals not used RTM Rishabh Pant Lucknow super giants buy most expensive player 27 crore

Rishabh Pant LSG IPL 2025: ऋषभ पंत को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीद लिया. पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए. उन्हें लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंत को पहले सिर्फ 20.75 करोड़ रुपए ही मिलने वाले थे. दिल्ली कैपिटल्स ने इस प्राइस पर आरटीएम लगा दिया था. लेकिन फिर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आकर पूरा खेल पलट दिया.

दरअसल ऋषभ पंत पर मेगा ऑक्शन में पहली बोली लखनऊ ने ही लगाई थी. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर भी इस दौड़ में शामिल हो गई. आरसीबी ने आखिरी बोली 11 करोड़ रुपए की लगाई. इसके बाद लखनऊ और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला शुरू हो गया. हैदराबाद ने आखिरी बोली 20.50 करोड़ रुपए की लगाई. लखनऊ ने 25 लाख और दाम को बढ़ाया और 20.75 करोड़ रुपए की बोली लगाई. यहीं से खेल पलट गया.

लखनऊ सुपर जायंट्स ने मार ली बाजी –

लखनऊ के बोली लगाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स गेम में आ गई. उसने 20.75 करोड़ रुपए के बाद आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करना चाहा. लेकिन लखनऊ की फ्रेंचाइजी यहां भी नहीं रुकी. उसने ऋषभ पंत के लिए 27 करोड़ का ऑफर रख दिया. इस प्राइस पर दिल्ली ने कदम पीछे कर लिए और लखनऊ ने बाजी मार ली. लखनऊ ने पंत को 27 करोड़ रुपए में खरीद लिया. अगर लखनऊ यहां इतना प्राइस नहीं देती तो पंत दिल्ली कैपिटल्स में जा सकते थे. अगर वे दिल्ली में जाते तो सैलरी 20.75 करोड़ रुपए हो सकती थी. हालांकि परिस्थिति के हिसाब से प्राइस और भी बदल सकता था.

ऋषभ पंत पर इन टीमों ने नहीं लगाई बोली –

ऋषभ पंत में कई टीमों ने दिलचस्पी नहीं दिखाई. ऑक्शन से पहले चर्चा थी कि चेन्नई सुपर किंग्स पंत पर बोली  लगा सकती है. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चेन्नई के साथ-साथ गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस ने भी पंत में दिलचस्प नहीं दिखाई. इन टीमों ने पंत पर बोली नहीं लगाई थी.

यह भी पढ़ें : क्या 13 साल से ज्यादा है वैभव सूर्यवंशी की असल उम्र? खुद अलग-अलग जवाब देकर बुरी तरह फंसे 



पूरी खबर पढ़ें

सम्बन्धित खबरें

Patna
mist
29 ° C
29 °
29 °
100 %
0kmh
40 %
Sun
30 °
Mon
35 °
Tue
35 °
Wed
35 °
Thu
36 °

लेखक की अन्य खबरें